भूस्खलन में अब तक 11 की मौत

चीन, बीजिंग : दक्षिण पश्चिमी चीन के पर्वतीय युन्नान प्रांत में भूस्खलन में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है तथा बचाव दल अभी भी पीड़ितों की तलाश में जुटे हुए हैं। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।यह हादसा बीजिंग के समयानुसार सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर झाओतोंग शहर के लियांगशुई गांव में हुआ। भूस्खलन में लगभग 50 लोगों में से कम से कम 11 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है तथा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में से 500 लोगों को निकाला गया। चीन की सरकार ने खोज और बचाव, प्रभावित लोगों के पुनर्वास, आपदा का पता लगाने, क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत और अन्य कार्यों के साथ आपदा राहत और आपातकालीन बचाव कार्यों में मदद के लिए कुल पांच करोड़ युआन (लगभग 70 लाख डॉलर) आवंटित किए हैं। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश और हरसंभव बचाव प्रयास का आदेश दिया है।

Exit mobile version