अरुणाचल प्रदेश, इटानगर : भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर आज पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में हादसे का शिकार हो गया। गनीमत की बात रही कि हेलीकॉप्टर में दोनों पायलट और तीन क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। हालांकि उन्हें हल्की चोटें आई हैं l भारतीय वायुसेना यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं था। आज जब पायलट ने इसे उड़ान भरने की कोशिश की तो यह क्रैश कर गया। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। गौरतलब है कि सितंबर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गयी थी। यह हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जला में स्थित पटनीटॉप टूरिस्ट रिसोर्ट के निकट शिव गढ़ धार क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। वहीं अगस्त में भी एक सेना के ही एक हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। यह हेलीकॉप्टर पठानकोट के निकट स्थित रंजीत सागर डैम में जा गिरा था। इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गयी थी।