उत्तर प्रदेश, बिजनाैर : उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में तीन दिन पहले लापता युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। मृतक युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बिजनाैर जनपद के शेरकोट में तीन दिन पहले तहसील धामपुर से गायब हुए युवक प्रमोद (30) का शव जिला मुरादाबाद के थाना छजलैट के गांव इस्माइलपुर से बरामद हुआ। मृतक युवक का मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने प्रमोद का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और शव को मुरादाबाद के जंगल में ले जाकर गहरे गड्ढे में दफन कर दिया। छजलेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुरछिबरी निवासी विजयपाल सिंह का पुत्र प्रमोद 2 दिन पहले बाइक से धामपुर तहसील गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा था। प्रमोद की बाइक तहसील पर ही खड़ी मिली थी। काफी तलाश करने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं लग पाया था। प्रमोद के भाई तेजेंद्र ने 8 जनवरी को शेरकोट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद परिजन खुद भी प्रमोद को तलाश करने में लगे थे। मृतक के भाई तेजेंद्र ने बताया कि पंकज पुत्र अजयपाल निवासी गांव चकोरी थाना कांठ ने उन्हें बताया कि उसने प्रमोद को गांव बालकिशनपुर निवासी विपिन व एक अन्य के साथ धामपुर में अल्हेपुर ब्लॉक के सामने वैगनआर कार में स्योहारा की ओर जाते देखा था।
10 मार्च को पेश होगा बजट
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मार्च को...
Read more