दक्षिण कोरिया, सियोल : दक्षिण कोरिया में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रोविजन एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक देश में कोविड-19 के 52 हजार 788 नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कोरिया में कुल केसों की संख्या 26,890,488 हो गई है। एक सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों में 2,000 से अधिक मामलों की बढ़ोतरी हुई है। एजेंसी के अनुसार कोरोना वायरस से 52 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या 30 हजार 330 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि देश में बढ़ रहे नोवेल कोरोना वायरस के केस सातवीं लहर का संकेत हो सकते हैं। लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना चीन में फिर से कहर बरपा रहा है तो दूसरी तरफ लोग भी इससे लगे प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। लोग राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more