एम्स में फिर लगी आग

नई दिल्ली: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गोदाम में आज सुबह करीब 5 बजे में एक और मामूली अग्निकांड की घटना सामने आई। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही घटना सामने आई है तो दमकल कर्मी 7 गाड़ियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और एक घंटे के अंदर काबू पा लिया गया। सभी मरीजों को प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है। फिलहाल आग क्यों और कैसे लगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल जांच जारी है।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले अस्पताल के कन्वर्जेंस ब्लॉक की 9वीं मंजिल में आग लग गई थी।

Exit mobile version