असम, गुवाहाटी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अप्रैल को असम के दौरे पर आ रहे हैं। वे उस दिन लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुवाहाटी में एक भव्य रोड शो में हिस्सा लेंगे। यह रोड शो पार्टी की उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी के समर्थन में आयोजित किया जाएगा। इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री 29 मई को गुवाहाटी महानगर में एक रोड शो करने के लिए तैयार हैं। रोड शो महानगर के साइकिल फैक्ट्री-लाल गणेश क्षेत्र के बीच आयोजित किया जाएगा। 2 किलोमीटर के इस रोड शो में भारी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है, ताकि बिना किसी यातायात बाधा के इसे भव्य और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जा सके। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एवं पार्टी के चुनाव समिति के संयोजक पवित्र मार्गरीता, विधायक अतुल बोर के साथ गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के पार्षद, मंडल एवं जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में रोड शो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और इस पर कार्य योजना भी तैयार की गई। उन्होंने कहा कि हम इस रोड शो को भव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने पर जोर दे रहे हैं ताकि महानगर के अन्य स्थानों पर ट्रैफिक की समस्या पैदा ना हो।प्रतिष्ठित गुवाहाटी सीट पर जीत की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दावा किया कि हम 5 लाख वोटो से जीत दर्ज करेंगे। मालूम हो कि वैसे तो इस सीट से चुनाव के लिए कल आठ उम्मीदवार मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मीरा बोरठाकुर गोस्वामी एवं भाजपा की बिजुली कलिता मेधी के बीच है।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more