उत्तर प्रदेश, लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी। आनंद अभी तक पर्दे के पीछे रहकर पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में पद यात्रा भी की थी। उन्होंने 150 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली साढ़े तीन हजार किलोमीटर की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा की थी। आकाश को युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि मायावती ने आकाश को उन राज्यों में संगठन को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा है, जहां पर पार्टी संगठन कमजोर है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी बसपा सुप्रीमो खुद संभालेंगी। मालूम हो कि आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार पुत्र हैं। कहा जा रहा है कि बीते कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लगातार हार के बाद मायावती नई पीढ़ी को नेतृत्व देने पर विचार कर रही थीं। आकाश को कई चुनावी राज्यों में प्रभारी भी बनाया गया था।
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा
असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने दिया इस्तीफा असम, गुवाहाटी : असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्कर ज्योति महंत...
Read more






