कांग्रेस ने पूछा-कब पूरा होगा 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के रोजगार मेले को जुमला किंग की इवेंटबाजी बताते हुए कांग्रेस ने पूछा कि देश के युवाओं को 16 करोड़ नौकरियां देने का वादा कब पूरा किया जाएगा। पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने पर हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जो पिछले आठ साल में पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा केवल चार राज्यों से गुजरी है और सरकार को यह मानना पड़ा है कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा अभी तो भारत जोड़ो यात्रा चार राज्यों से गुजरी है, आखिर जुमला किं’ग को राहुल गांधी ने ये मानने पर मजबूर कर दिया कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। इवेंटबाजी नहीं, रोजगारी दो। सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आप 16 करोड़ नौकरियां कब देंगे, जैसाकि आपने पिछले आठ वर्षों में हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ये 16 करोड़ नौकरियां कब तक मुहैया कराई जाएंगी और सरकारी विभागों में तीस लाख रिक्तियां कब तक भरी जाएंगी। प्रधानमंत्री को देश के युवाओं को जवाब देना होगा।

Exit mobile version