मणिपुर, इंफाल : मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के चिंगारेल में लोगों के एक समूह ने नेता एल सुनिंद्रो के एक निजी गोदाम में आग लगा दी, जिससे वह जलकर राख में बदल गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात इसी जिले के खुरई में उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्री की संपत्ति और आवास को भी नष्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन समय पर उन्हें रोक लिया गया था।खुरई आवास के पास उपद्रवियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने आधी रात तक आंसू गैस के कई गोले दागे। इस दौरान किसी के भी आहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि इससे पहले पश्चिमी इंफाल जिले के लाम्फेल इलाके में 14 जून की रात को राज्य की महिला मंत्री नेमचा किपगेन के आधिकारिक क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। इस हादसे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर हमला किया गया और उसे जलाने की कोशिश भी की गई थी। राज्य में मौतेई और कुकी समुदाय के बीच तीन मार्च से शुरू हुई हिंसा में अबतक 100 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में घरों को जला दिया गया है। इस हिंसा में बड़े पैमाने में लोग बेघर हो चुके हैं।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more