अमेरिका, वॉशिंगटन : ईरान के इस्राइल पर मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले का जवाब देते हुए इस्राइल ने भी पलटवार किया है। उसने ईरान पर मिसाइलों से हमला किया है। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है। ईरान के एयरपोर्ट पर तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। ईरान की फारस न्यूज एजेंसी ने भी दावा किया है कि ईरान के शहर इसाफान के एयरपोर्ट में धमाके की आवाज सुनी गई है। हालांकि विस्फोट की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इसाफान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान के हवाई क्षेत्र में कई फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए हैं। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल को धमकी दी थी। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने गुरुवार को इजरायल को किसी भी सैन्य कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी। सीएनएन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर इजरायली शासन फिर से दुस्साहस करते हुए ईरानी हितों के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो हमारी ओर से अगली प्रतिक्रिया तत्काल और बड़े स्तर पर होगी।’ एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर कथित तौर पर इजरायल ने हमला किया था। इसका संदर्भ देते हुए ईरानी विदेश मंत्री ने का कि उन्हें उम्मीद है कि इजरायल अपनी पिछली गंभीर गलती नहीं दोहराएगा।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more