जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित चांदगाव इलाके में आज सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे।
सुरक्षाबलों का कहना है कि तीनों आतंकियों को मारने से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया गया, परंतु हर बार उन्होंने उनकी अपील का जवाब गोलियों से दिया। एक के बाद एक तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। आइजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इन आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी था।
मुठभेड़ स्थल से 2 एम-4 कारबाइन, एक एके-47 व उसकी मैगजीन सहित अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है। तीनों आतंकियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि कल भी कुलगाम में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान दो आतंकी ढेर हो गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।