पंजाब, चंडीगढ़ : पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर उठाई सीएम चेहरा घोषित करने की मांग। सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार को 10 में से कोई भी अंक देने से साफ मना कर दिया। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना चाहिए।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि पंजाब को ‘कीचड़’ से कौन और कैसे निकालेगा और कांग्रेस पार्टी का रोडमैप क्या होगा? उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करने के चलते ही आम आदमी पार्टी का जो हाल 2017 में हुआ था, वह अब कांग्रेस का होगा।
उस समय कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था और पार्टी को अब चाहिए कि 2022 के चुनाव के लिए भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे। सिद्धू ने कहा कि 2017 में हम आम आदमी पार्टी से पूछते थे कि आपका ‘दूल्हा’ कौन है? और अब अगर कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री चेहरे का एलान नहीं किया तो लोग हमसे पूछेंगे कि आपका ‘दूल्हा’ कौन है? पार्टी हाईकमान को इस संबंध में जल्द फैसला लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह कांग्रेस हाईकमान ने फैसला लिया था कि पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में बगैर मुख्यमंत्री चेहरे के उतरेगी।