तमिलनाडु, चेन्नई : तमिलनाडु के विरुधुनगर में आज एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं इस विस्फोट में अन्य तीन घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। प्राथमिक जांच के अनुसार मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घायलों का फिलहाल शिवकाशी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। बता दें कि पिछले साल भी राज्य के इसी जिले में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुए थे। अक्टूबर महीने में विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुए थे। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more