कर्नाटक, बेंगलुरु : लेबनान ने भूटान को 4-1 से हराकर यहां चल रही सैफ फुटबाल चैंपियनशिप में अपने सेमीफाइनल में पहुंचने के दावे को मजबूत कर दिया है। टीम बी ग्रुप में छह अंक के साथ शीर्ष पर है और अभी उसे 28 जून को मालदीव के खिलाफ मैच खेलना है। बांग्लादेश और मालदीव के 3-3 अंक हैं। वे भी अभी होड़ में शामिल हैं।भूटान की टीम दो मैच हारकर बाहर हो चुकी है। लेबनान के लिए मोहम्मद सादेक,अली अल हज, खलील बदर और मेहदी ने किए। भूटान का गोल गिल्टशेन ने किया। इससे पहले रविवार को बांग्लादेश ने मालदीव को 3-1 से हराया। हमजा मोहम्मद (17 वें मिनट) ने मालदीव को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन रकीब हुसैन (42वां मिनट), तारीक काजी (67वां मिनट) और तारीक काजी (90वें मिनट) की मदद से बांग्लादेश ने मैच अपने कब्जे में कर लिया। ग्रुप बी मुकाबले में जीत से बांग्लादेश को तीन अंक मिले। मालदीव ने पहले मैच में भूटान को हराकर तीन अंक हासिल किए थे।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more